हिमाचल प्रदेश कांग्रेस को मंडी से तगड़ा झटका लग सकता है। ख़बरों की माने तो वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम के परिवार से उनके बेटे अनिल शर्मा और पोता आश्रय शर्मा बीजेपी में जाने का मन बना लिया है। यही वजह है कि आनन-फानन में पंडित सुखराम और हिमाचल प्रभारी शिंदे की AICC मुख्यालय में बैठक हो रही है।
माना जा रहा है कि अगर पंडित सुखराम के शर्तों पर पार्टी राजी नहीं हुई तो उनका राजनीतिक कोण बीजेपी की तरफ घुम सकता है। खबर यह भी है कि उर्मिल ठाकुर भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।
बीजेपी काफी वक़्त से कांग्रेस के कद्दावर नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। लेकिन, उसकी कसरत अभी तक जमीन पर दिखाई नहीं दी है। अगर, बीजेपी सुखराम को साध लेती है तो मंडी में उसके लिए बड़ी जीत की तरह होगी।
हालांकि, कांग्रेस तमाम मतभेदों को बावजूद किसी भी सूरत में अपने कद्दावर नेताओं को छिटकने नहीं देना चाहती। उत्तराखंड से सबक ले चुकी कांग्रेस हिमाचल में वही गलती दोहराना नहीं चाहती है। यही, वजह है कि अभी तक सुखराम के साथ उनकी बातचीत जारी है।