Follow Us:

राकेश चौधरी का आरोप, उप-चुनाव में सुधीर ने की बीजेपी के पक्ष में बल्लेबाजी

मनोज धीमान |

धर्मशाला के उपचुनावों नतीजों के बाद राज्य में रातों रात सियासी हीरो बनकर उभरे राकेश चौधरी के अब हौसले बुलंद हो गए हैं। चौधरी ने अपनी हार से ज्यादा कांग्रेस के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर की है। राकेश चौधरी ने चुनावों के तुंरत बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए भविष्य में कांग्रेस में जाने के भी अपने कायास जगजाहिर कर दिये हैं। वहीं चौधरी ने पूर्व मंत्री और मौजूदा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा को भी रडार पर लिया।

राकेश चौधरी ने कहा कि सुधीर शर्मा की करनी-कथनी में बड़ा अंतर नज़र आया है। उन्होंनने कहा कि सुधीर के वार्ड में जहां कांग्रेस को लीड मिलनी चाहिए थी वहीं कांग्रेस महज 88 वोटों तक ही सीमित होकर रह गई जबकि भाजपा को 6 सौ मत हासिल हुए। राकेश चौधरी ने कहा कि सुधीर शर्मा ने पार्टी विरोधी काम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में अगर भविष्य में कांग्रेस उन्हें मौका देती ही तो वो ज़रूर हाथ के चुनावी निशान पर चुनाव लड़ना पसंद करेंगे।