Follow Us:

राठौर ने केंद्रीय बजट को बताया जन विरोधी, ‘महंगाई-बेरोजगारी को किया गया नजरअंदाज’

|

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। एक और जहां भाजपा नेताओं ने बजट की सराहना करते हुए इसे विकास को नई गति देने की दिशा में एक कारगर दस्तावेज बताया है तो वहीं दूसरी और कांग्रेस ने इस बजट को जन विरोधी करार दिया है। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बजट को महज आंकड़ों का मायाजाल करार दिया है।

राठौर ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से जन विरोधी है। बजट में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने इसे लोक लुभावना बताते हुए कहा है कि बजट पूरी तरह दिशाहीन है। इस बजट से न तो देश की अर्थव्यवस्था में ही कोई सुधार होगा और न ही देश की विकास दर हासिल होगी। बजट से गरीब की जेब ख़ाली, नौकरीपेशा की जेब ख़ाली, मध्यम वर्ग की जेब ख़ाली, किसान की जेब ख़ाली, युवाओं की आशा टूटी, खपत बढ़ाने के लिए छोटे उद्योग के विकास को कुछ नहीं है।