Follow Us:

चंबा से निकला RS बाली का रोड शो, हजारों की तदाद में लोग बढ़ रहे आगे

डेस्क |

रोजगार संघर्ष यात्रा का आगाज आरएस बाली ने 9 सितंम्बर कांगड़ा से किया था. आज यानी सोमवार को यात्रा को चलते हुए पूरे चार दिन हो चुके है. इस यात्रा में ज्यादा मात्रा में लोग एकत्रित हुए है. इस यात्रा में सबसे ज्यादा जत्था लोगों का जिला कांगड़ा से चला था और उसके आगे ये जत्था बढ़ता ही गया और अब इसकी गिनती हजारों में की जा रही है.

वहीं, आज जिला चंबा में “रोजगार संघर्ष यात्रा” का चौथा दिन है और चंबा से यह रोड़ शो होते हुए आज शाम जिला कांगड़ा के नगरोटा बंगवा में पहुंचेगा. इसी के साथ आरएस बाली ने आज सुबह प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान आरएस बाली ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो 5 लाख युवाओं को रोजगार देगी.

प्रदेश के युवाओं को 680 करोड़ का बजट देने की गारंटी दी है. जिसमें हर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. जिसके माध्यम से युवाओं को इंडस्ट्री शुरू करने के लिए बिना ब्याज के ऋण दिया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस सरकार युवाओं के लिए कई योजनाएं लाएगी, जो प्रदेश के युवाओं के हित में होगी.