Follow Us:

सत्ती का आरोप, CM ने HPPSC में किया चहेतों को फिट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा युवा हुंकार रैली में शाह के पहुंचने से पहले प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर आरोप लगाया है। सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (HPPSC) में अपने चहेतों की भर्तियां करवाई हैं, जिसके चलते जो काबिल लोग थे उनको नौकरी नहीं मिल पाई।

सत्ती ने दावा करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सरकार आएगी और इन सब मामलों की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी, ताकि पात्र लोगों को नौकरी मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने और भी कई विभागों में अपने चहेतों को नौकरियां दी हैं, इन सभी भर्तियों की जांच बीजेपी अपने स्तर पर करेगी और दूध का दूध-पानी का पानी होगा।