Follow Us:

राजीव भवन में हुआ बवाल दुर्भाग्यपूर्ण, कसूरवार पार्टी से हो बाहर : जीएस बाली

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

17 जनवरी को शिमला कांग्रेस भवन में हुये बवाल को पूर्व मंत्री औऱ वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया  है । जीएस बाली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अहिंसा पर विश्वास करती है । जो लोग हिंसा में यकीन रखते हैं, उनके लिये पार्टी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए ।

पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पार्टी के लिये कई अच्छे काम किये । अच्छा होता कि 17 जनवरी के दिन कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष के किये हुये कामों की तारीफ होती औऱ नये अध्यक्ष की ताजपोशी होती । लेकिन ऐसा हुआ नहीं । कार्यक्रम में जो हंगामा हुआ उससे पार्टी की छवि खराब हुई । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ये भी देखना जरुरी है कि शिमला में जो कार्यक्रम होते है, हंगामा वहीं क्यों होता है ?

वहीं, कांग्रेस की कलह पर बीजेपी जिस तरीके से हमलावर है, उस पर पलटवार करते हुये जीएस बाली ने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते । पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी अपने दिनों को न भूलें ।