कांग्रेस के 5 बार विधायक रह चुके रामपुर से विधायक सिंघी राम 'समाचार फर्स्ट' के कैमरे की जद में आ गए। सिंघी राम छिपते-छुपाते बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल से मिलने हमीरपुर पहुंचे हुए थे। लेकिन, हमारे कैमरे की नज़र से नहीं बचे और बैठक के बाद निकलते हुए हमारी टीम ने उन्हें स्पॉट कर लिया।
यही, नहीं धर्मशाला से गोरखा समुदाय से बतौर प्रमुख चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे रविंद्र राणा को भी हमारे कैमरे ने कैद कर लिया। समाचार फर्स्ट के फेसबुक पेज पोस्ट वीडियो में रविंद्र राणा साफ-साफ अपना चेहरा छिपाते हुए नज़र आ रहे हैं।
हमीरपुर के सर्किट हाउस में सिंघी राम और धूमल के बीच काफी देर तक चर्चा होती रही। हालांकि, इन दोनों नेताओं के बीच किस मुद्दे पर चर्चा हुई यह अभी जाहिर नहीं हो पाया है। लेकिन, चुनावी माहौल में इन दोनों नेताओं की मीटिंग से कयासों के पर लगने लाजमी हैं। वहां, मौजूद लोगों में यह चर्चा का विषय गर्म रहा कि सिंघी राम भी बीजेपी में शामिल होने के लिए जोर मार रहे हैं। उसी कड़ी में उनकी मुलकात नेता प्रतिपक्ष धूमल से हुई है।
इसी कड़ी में रविंद्र राणा को लेकर भी गहमा-गहमी का विषय रहा। कई लोगों ने उन्हें पहचान लिया और उनके धूमल दरबार में हाजिरी लगाने के भी चर्चे शुरू हो गए।
दरअसल, चोरी-छिपे इस मुलक़ात पर इसलिए भी नज़रें तैर जा रही है, क्योंकि जब सिंघी राम और रविंद्र राणा मुलाक़ात के बाद बाहर निकले तो वह लोगों की नज़रों से खुद को बचाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस चुनावी माहौल में और भी कांग्रेस के नेता धूमल से भेंट-मुलाक़ात कर रहे हैं। दरअसल, अमित शाह का दौरा भी सिर पर है और उससे पहले इन नेताओं की मुलक़ात काफी अहमीयत रखती है।