हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जब से प्रदेश अध्यक्ष बदला गया है लगातार पार्टी के भीतर गुटबाजी हावी होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सिराज विधानसभा से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश रेड्डी ने भी अपना इस्तीफा प्रदेशाध्यक्ष को सौंप दिया। हालांकि रेड्डी ने इस्तीफे को लेकर सिर्फ इतना ही बताया है कि बुधवार को ब्लॉक अध्यक्ष का 6 साल का कार्यकाल हो चुका है। अब किसी अन्य को मौका मिले इसलिए वह अपने पद से रिजाइन कर रहे हैं।
इससे पहले भी जब कुलदीप राठौर प्रदेश अध्यक्ष बने थे तो बहुत से पदाधिकारियों ने अपने पदों से खुद इस्तीफा दे दिया था। हालांकि इन स्थितियों को बाद में वापस भी ले लिया गया था। लेकिन जिला देहरा ब्लॉक अध्यक्ष नरदेव कंवर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और वहां पर ब्लॉक जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कुलदीप राठौर ने की थी।
हालांकि पार्टी के भीतर के ही कुछ लोगों का कहना है कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने और सिराज विधानसभा से बीजेपी को अधिक से अधिक लीड मिले ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं। बीजेपी के साथ सेटिंग कर हाई कमान को नया ब्लॉक अध्यक्ष बनाने की फीडबैक दे दी है।