Follow Us:

सोनिया गांधी की ED के समक्ष पेशी, कांग्रेस ने रिज मैदान पर किया मौन प्रर्दशन

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की आज ED के समक्ष पेशी हैं. कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर केंद्र-सरकार पर जाँच एजेंसियों के दुरपयोग का आरोप लगा रही है.

पी.चंद |

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की आज ED के समक्ष पेशी हैं. कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर केंद्र-सरकार पर जाँच एजेंसियों के दुरपयोग का आरोप लगा रही है. शिमला में कांग्रेस पार्टी ने रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन किया और मोदी सरकार पर ED व अन्य स्वायत संस्थाओं का राजनितिक लाभ लेने के लिए दुरपयोग के आरोप लगाए.इस दौरान कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष धनी राम शांडिल ने कहा कि गाँधी परिवार का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मोदी सरकार नेशनल हेराल्ड मामले को बेवजह देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तूल दे रही है. सोनिया गाँधी ईमानदार महिला है. उन्हें बिना वजह प्रताड़ित किया जा रहा है. आज देश में महंगाई, बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर चीज पर जीएसटी लगाकर जनता पर थोपा गया है. रेल व अन्य सार्वजनिक सम्पतियां बेच दी गई है अब आरबीआई की बारी है. शांडील ने कहा कहा कि कांग्रेस इन जनता विरोधी निर्णयों को स्वीकार नहीं करेगी विरोधस्वरूप आज कांग्रेस सड़कों पर उत्तरी है.