हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में शुरू हो चुकी है। मीटिंग से शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा बैठक में उपस्थित नहीं हुए, जबकि उनके अलावा सभी मंत्री बैठक में मौजूद हैं। विधानसभा चुनाव के नज़दीक आचार संहिता लगने से पहले हो रही इस बैठक में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है।
राज्य सचिवालय में होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से 60 वर्ष करने के मामले को कैबिनेट में लाए जाने की संभावना है। इसके अलावा पेंशनरों की 5,10 और 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का मामला भी कैबिनेट में लाया जा सकता है।
बैठक में सरकार बेरोजगारों के लिए नौकरियों का पिटारा खोल सकती है। इसके अलावा आईटी शिक्षकों और आउटसोर्स कर्मचारियों की पॉलिसी बनाई जा सकती है। मुख्यमंत्री ने जो भी घोषणाएं की हैं, उन्हें मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।