Follow Us:

सुक्खू की हुंकार रैली पर चुटकी, BJP को करनी चाहिए थी बेरोजगार रैली

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा में हुई बीजेपी की हुंकार रैली पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू चुटकी ली है। सुक्खू ने कहा कि यदि अमित शाह युवा हुंकार रैली के स्थान पर बेरोजगार रैली करनी चाहिए थी, उसमें भीड़ भी ज्यादा जुटती। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और प्रदेश के युवाओं को रोजगार का लालच दिया था और सत्ता में आने के बाद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। मोदी युवाओं को प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार उपलब्ध करवाने का सपना दिखाया था, लेकिन साढ़े तीन साल में महज 6 लाख युवाओं को रोजगार मिल पाया है।

सुक्खू ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को हिमाचल की जनता को गुमराह करने करने के बजाय लोकसभा चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता जागरूक है और अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जुमलों में फंसने वाली नहीं है। विधानसभा चुनावों में केंद्र सरकार की नाकामियों के लिए जनता बीजेपी को सबक देगी।