हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 67 वर्षीय राज्यपाल राजेन्द्र नाथ अर्लेकर को हिमाचल के जवान राज्यपाल के रूप में संबोधित किया। मौका शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में शिक्षक दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का था, जब मंत्री जी ने भाषण में ये अल्फ़ाज कहे।
इसके तुरंत बाद जब राज्यपाल बोलने के लिए उठे तो उन्होंने शहरी विकास मंत्री को बुजुर्ग नेता कहकर संबोधित किया। अब ये इत्तेफाक था या कुछ और, लेकिन इसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है कि आख़िरकार कि क्या सोच के सत्ता में बैठा एक मंत्री 67 साल के राज्यपाल को जवान कह गया। क्या एक तरह से मज़ाक था या फ़िर मंत्री जी लहज़े-लहज़े में बोल गए। वैसे भी मंत्री महोदय का ‘कभी भी, कुछ भी कह देने’ का पुराना वास्ता रहा है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री को भगवान तक बता चुके हैं। ख़ैर जो भी हो लेकिन लोग इसपर सवाल जरूर उठा रहे हैं कि क्या मंत्री जी अपने वरिष्ठ नेताओं को खुश करने के लिए ऐसा करते हैं…??