Follow Us:

मुख्य सचेतक और सचेतक पद के लिए इन नेताओं के नाम रेस में सबसे आगे!

नवनीत बत्ता |

मुख्य सचेतक और सचेतक(व्हीप) के पदों पर राज्यपाल से हरी झंडी मिलने के बाद सरकार जल्द ही नियुक्तियां करने की फ़िराक में हैं। इसे लेकर बीजेपी विधायकों के साथ-साथ कई भाजपाईयों की निगाहें नियुक्तियों पर टिकीं हुई हैं कि आखिरकार जयराम सरकार में किन 2 नेताओं की लॉटरी लगती है।

इसी बीच सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक, इन पदों पर नियुक्तियां बीजेपी के राजनीतिक संतुलन को बराबर करने के मद्देनज़र की जाएंगी। यानी जिन जिलों को मंत्री नहीं मिले, उन जिलों की नियुक्तियों में लॉटरी लग सकती है। इसी के साथ सचेतक पद पर हमीरपुर से विधायक नरेंद्र ठाकुर का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है। माना जा रहा है कि हमीरपुर जिला में बीजेपी को 2 विधायक मिले हैं, जिनमें से एक पद मिलना लगभग तय हो चुका है।

वहीं, मुख्य सचेतक के लिए जुब्बल कोटखाई से विधायक नरेंद्र बारगटा और ज्वालामुखी से विधायक रमेश ध्वाला का नाम सामने आ रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि इन दो नेताओं में किसी एक की पद पर नियुक्ति हो सकती है। यही नहीं, इसके अलावा भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी, भटियात से विक्रम जरियाल जैसे नाम भी खूब चर्चा में हैं।

लेकिन, सूत्रों की मानें तो दोनों पदों के लिए ऊपर के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं और जल्द ही इसकी घोषणा भी की जा सकती है। ग़ौरतलब है कि हमीरपुर से किसी भी नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है, जिसके चलते बीजेपी में अंदरखाते कई दफा गुटबाजी सामने आ चुकी है। अब राजनीतिक संतुलन को बराबर करने के लिए बीजेपी हमीरपुर जिला को खास तौर पर तहजीह दे सकती है।