हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी। पहले दिन की तरह यदि बुधवार को विधानसभा में हंगामा नहीं हुआ तो सरकार सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन एवं विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों के जवाब विभाग के मंत्रियों से लिए जा सकते हैं। उसके बाद प्रशासकीय कार्यो की सूचियां सदन पटल पर रखी जाएंगी।
तत्पश्चात आज दो महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा रखी गई है। एक तो बीते कल सोमवार के ही प्रस्ताव बरसात से प्रदेश में हुए नुकसान पर है, जिसको आज दोबारा से कांग्रेस के विधायक कुलदीप कुमार की मांग पर लगाया गया है। तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से पांच विधायकों की मांग पर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यव्यस्था पर दिए गए प्रस्ताव पर भी नियम 130 के तहत चर्चा से सदन तप सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को मानसून सत्र में खूब हंगामा हुआ था और विपक्ष ने सरकार को प्रदेश में हो रहे अपराधों के मद्देनजर बुरी तरह घेरा था। हालांकि, बाद में विधानसभा स्थगित कर दी गई थी।