ऊना के एसपी दिवाकर शर्मा ने जब रात को ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले का औचक निरीक्षण किया तो मामला चौंकाने वाला था। कोई पुलिस वाला बेफिक्र होकर सोता हुआ पाया गया, तो कोई गाड़ी में ही नशे में टुन्न होकर लुढ़का हुआ था। ड्यूटी पर ऐसे रवैये को देख आला अधिकारी का पारा सातवें आसमान पर है, उन्होंने इस मामले में दो के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एसपी ने शुक्रवार रात को बंगाणा थाना में औचक निरीक्षण किया। जिस दौरान पाया गया कि पुलिस थाना में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान संतरी गहरी नींद में सोया हुआ था। जिस पर जब एसपी ने कर्मचारी को लताड़ भी लगाई। वहीं दूसरी ओर गाड़ी में सोया हुआ ड्राईवर भी कथित तौर पर नशे में धुत्त पाया गया।
इससे पहले हरोली, गगरेट व ऊना थाना में देर रात औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कोताही बरतने वाले कमर्चारियों को कारण बताओ नोटिस जारी हो चुका है। एसपी का कहना है कि ड्यूटी में ढील बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है। इसलिए हमें अपनी ड्यूटी के प्रति वफादार रहना चाहिए।