पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दोमों के खिलाफ वीरवार को हरोली महिला कांग्रेस ने बाजार के बीचोंबीच जोरदार प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, महिला कांग्रेस ने हरोली बीजेपी द्वारा थाना प्रभारी के तबादलों पर भी सरकार को आड़े हाथ लिया।
हरोली महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई करने के साथ-साथ माफिया को भी संरंक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को कम नहीं किया तो कांग्रेस द्वारा इस तरह के प्रदर्शन लगातार होते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम हरोली के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा।