Follow Us:

हिमाचल का हिसाब मांगने से पहले अपने राज्यों का हिसाब मांगे BJP: विक्रमादित्य

पी. चंद |

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बेटे विक्रमादित्य ने बीजेपी के अभियान कटाक्ष किया है। युवा नेता ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में हिसाब मांगे हिमाचल अभियान चला रही है। लेकिन, बीजेपी को हिमाचल का हिसाब मांगने से पहले  हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश का हिसाब मांगना चाहिए जहां हर रोज बच्चे और किसान मर रहे हैं और घोटालों में घोटाले हो रहे हैं।

यही नहीं, केंद्र बीजेपी पर आरोप लगाते हुए विक्रमादित्य नेता ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के दुरुपयोग कर रही है। जहां उनकी बात नहीं सुनी जाती और उनका बस नहीं चलता वहां वह केंद्रीय एजेंसियों को एक्टिव करवा देते है। हिमाचल तो अब सिर्फ सीबाआई, ईडी और इनकम टैक्स ही कार्य कर रहे हैं।

जिताऊ उम्मीदवारों को मिलेगी टिकट

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा प्रत्याशियों की सूची हाईकमान को सौंपने की चर्चा को लेकर पूछे गए सवाल पर विक्रमादित्य ने कहा कि हाईकमान पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद जिताऊ उम्मीदवारो को प्रत्याशी बनाएगा।