Follow Us:

वीरभद्र सिंह ने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाया: मनकोटिया

बिट्टू सूर्यवंशी |

पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने रविवार को अपने जन सम्पर्क अभियान के तहत शाहपुर की पंचायत नेरटी  में नुक्कड़ सभाओं को सबोन्धित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम प्रदेश को बर्बाद करने पर तुले हैं, यही बजह है कि वह ससरकार को चलाने के लिए बार -बार ऋण ले रहे है। मानकोटिया ने कहा कि वीरभद्र सिंह की नाकामी की बजह से प्रदेश 50 हज़ार करोड़ के कर्ज तले दब चुका है। वहीं, प्रदेश में इस समय बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। लेकिन सीएम इस समस्या का हल निकालने के बजाय युवाओं को रोजगार भत्ते के नाम पर गुमराह कर रहे हैं।

मनकोटिया ने कहा कि वे शाहपुर से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे तथा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। मानकोटिया ने कहा कि पहले भी उन्होंने ही क्षेत्र का विकास करवाया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शाहपुर की विधायक को क्षेत्र और यहां की जनता से कोई परवाह नहीं है। शाहपुर के विकास में उनका कोई योगदान नहीं रहा है।

मनकोटिया ने  कहा कि प्रदेश में आज कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने गुड़िया रेप हत्या और सूरज हत्या मामले में वीरभद्र सिंह को भी गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जिस तरह से IG समेत आठ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है उससे मुख्यमंत्री की भूमिका भी संदिग्ध नज़र आ रही है।