Follow Us:

सुलह के बाद अपने-अपने इलाकों में व्यस्त हुए वीरभद्र और बाली

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शनिवार को शिमला में सुलह के बाद अगले ही दिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और जीएस बाली अपने-अपने कार्यक्षेत्र में व्यस्त हो गए। एक तरफ जहां वीरभद्र सिंह रोहड़ू में 116 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया तो जीएस बाली ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आईटीआई, पार्क, शिक्षण संस्थान समेत कई योजनाओं का सूत्रपात किया।

रविवार सुबह ही वीरभद्र सिंह दूर-दराज क्षेत्र डोडरा का दौरान करने वाले थे। लेकिन, मौसम ख़राब होने की वजह से वह वहां नहीं पहुंच पाए। लिहाजा रोहड़ू से ही उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं, जीएस बाली भी अपने सुबह-सुबह ही अपने विधानसभा क्षेत्र में निकल गए और शिलान्यास के साथ-साथ कई पब्लिक मीटिंग को संबोधित किया।

गौरतलब है कि शनिवार को दोनों नेताओं की 4 घंटे तक मैराथन बैठक चली। इस बैठक के लिए हर्ष महाजन अहम कड़ी रहे। दोनों नेताओं ने आपसी मनमुटाव भुलाकर विधानसभा चुनाव पर फोकस रहने की बात कही।

CM से बातचीत का खुलासा नहीं: बाली 

समाचार फर्स्ट ने परिवहन मंत्री जीएस बाली को उनके विधानसभा क्षेत्र में स्पॉट किया और उनसे मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक पर सवाल किए। जवाब में जीएस बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में क्या बातचीत हुई… वह मीडिया से साझा नहीं कर सकते। बातचीत उनके और मुख्यमंत्री के बीच की है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अब दोनों के बीच कोई गलतफहमी नहीं है। सब ठीक-ठाक है।