डेस्क।। क्या हिमाचल बीजेपी चुनाव से पहले अपना नेतृत्व परिवर्तन करने वाली है? क्या आम आदमी पार्टी के चुनावी शंखनाद के चलते दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक संगठन बीजेपी घबरा गई है और सेनापति के तौर पर हैवीवेट राजनेता अनुराग ठाकुर को मैदान में उतारेगी? दरअसल, यह सवाल इस लिए उठ रहे हैं… क्योंकि, दिल्ली के डिप्टी सीएम और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ऐसा ही कुछ दावा कर पॉलिटकल गॉसिप का बड़ा मुद्दा दे दिया है. सिसोदिा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी को ललकार लगाई और कहा, “भाजपा हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को नया मुख्यमंत्री बना सकती है। क्योंकि हिमाचल में जयराम ठाकुर पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं उसी नाकमी को छिपाने के लिए भाजपा ऐसा करने जा रही है।”
सिसोदिया ने दावा किया है कि उन्हें जयराम ठाकुर के हटाए जाने की जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से मिली है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “दिल्ली के बाद पंजाब भी आम आदमी पार्टी के पास आ जाने से अब हिमाचल प्रदेश और गुजरात को लेकर भाजपा परेशान है। भाजपा अब मुख्यमंत्री बदले या मंत्री इससे आम आदमी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता।”
उन्होंने कहा कि भाजपा मंडी में हुई ‘आप’ की रैली के बाद से घबरा गई है। भाजपा में केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल का खौफ हो गया है। साढ़े चार साल में भाजपा की सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। जयराम सरकार को साढ़े चार साल की बर्बादी के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
CM जयराम ठाकुर का पलटवार
मनीष सिसोदिया के दावों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जहां दावे को खारिज किया वहीं इस बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की बात भी कही. सीएम ने कहा कि AAP को अपना संगठन देखना चाहिए. मंडी में हुई रैली नाम मात्र की थी. उनकी रैली से ज्यादा तो लोग हमारी आम सभाओं में पहुंचते हैं.