हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार होना है जिसको लेकर सियासी पारा पूरे उफ़ान पर है। इस सब के बीच कई तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। जल्द ही मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ फेरबदल हो सकता है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इसके संकेत भी दे दिए है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल को लेकर आलाकमान से भी चर्चा हो चुकी है। मंत्रिमंडल विस्तार में दो नए मंत्री बनने है। उसमें नूरपुर के विधायक राकेश पठानियां दौड़ में सबसे आगे है। लेकिन इससे हटकर फ़ेरबदल को लेकर आजकल कई मंत्रियों की रातों की नींदे और दिन का चैन उड़ा हुआ है।
सूचना तो यहां तक हैं कि एक आध मंत्री को ड्राप भी किया जा सकता है। जबकि एक मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाकर विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसकी चर्चा भी जोरों पर है। सूत्र तो ये भी बता रहे हैं कि मंत्रिमंडल में एक महिला को भी तरज़ीह दी जा सकती है। मुख्यमंत्री परफॉर्मेंस को आधार बनाकर मंत्रिमंडल में विस्तार और फ़ेरबदल की बात कह चुके है। ऐसे में दो मंत्री ड्राप और चार नए चेहरे मंत्रिमंडल में लाए जा सकते है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का शोर भी राजनीतिक गलियारों में खूब है।
ख़बर तो ये भी है कि जल्द ही बड़ा प्रसाशनिक फ़ेरबदल भी देखने को मिल सकता है। मुख्यमंत्री के इर्दगिर्द रहने वाले अफसरों को भी बदला जा रहा है। जिसमें एक ओएसडी व पीएस भी शामिल है। अगले हफ़्ते मंत्रिमंडल सहित ये सभी फ़ेरबदल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अब देखना है कि किसके पर कटते है व किसको तरक्की मिलती हैं।