Follow Us:

युवा कांग्रेस का आरोप, पेपर लीक मामले के सबूत मिटाने का काम कर रही है SIT

आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और डीजीपी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।…

पी.चंद |

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस लगातार आंदोलनरत है। युवा कांग्रेस डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाने और मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी है। इसी कड़ी में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और डीजीपी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव शुभम वर्मा ने कहा कि पेपर लीक मामले ने प्रदेश को शर्मसार किया है। प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हुआ है। पुलिस भर्ती का पेपर 6 से 8 लाख में बेचा गया। उन्होंने कहा कि एसआईटी सबूत मिटाने का काम कर रही।

उन्होंने कहा कि डीजीपी संजय कुंडू को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन इस मामले में उनका एक भी बयान सामने नहीं आया है। युवा कांग्रेस इसको लेकर सचिवालय के साथ पुलिस मुख्यालय का घेराव करेगी।