धर्म/अध्यात्म

आज गोपाष्टमी: करें गौ माता की पूजा, मिलेगा श्रीकृष्ण का आशीर्वाद

Gopashtami Festival Significance: गोपाष्टमी पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और यह हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और गौ माता की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस साल गोपाष्टमी 9 नवंबर को मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर गौ माता को हरा चारा खिलाने और उनकी विधिपूर्वक पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, गौ माता के 108 नामों का जाप करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।

आप इन 108 नामों का जाप कर अपनी भक्ति को और गहरा बना सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण नाम हैं: ॐ कपिला नमः, ॐ नंदनी नमः, ॐ महादेवी नमः, ॐ कामधेनु नमः। इस नामावली का जाप न केवल धार्मिक लाभ प्रदान करता है बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है।

।।श्री गौ अष्टोत्तर नामावली।।


ॐ कपिला नमः ।
ॐ गौतमी नमः ।
ॐ सुरभी नमः ।
ॐ गौमती नमः ।
ॐ नंदनी नमः ।
ॐ श्यामा नमः ।
ॐ वैष्णवी नमः ।
ॐ मंगला नमः ।
ॐ सर्वदेव वासिनी नमः ।
ॐ महादेवी नमः ॥
ॐ सिंधु अवतरणी नमः ।
ॐ सरस्वती नमः ।
ॐ त्रिवेणी नमः ।
ॐ लक्ष्मी नमः ।
ॐ गौरी नमः ।
ॐ वैदेही नमः ।
ॐ अन्नपूर्णा नमः ।
ॐ कौशल्या नमः ।
ॐ देवकी नमः ।
ॐ गोपालिनी नमः ॥
ॐ कामधेनु नमः ।
ॐ आदिति नमः ।
ॐ माहेश्वरी नमः ।
ॐ गोदावरी नमः ।
ॐ जगदम्बा नमः ।
ॐ वैजयंती नमः ।
ॐ रेवती नमः ।
ॐ सती नमः ।
ॐ भारती नमः ।
ॐ त्रिविद्या नमः ॥
ॐ गंगा नमः ।
ॐ यमुना नमः ।
ॐ कृष्णा नमः ।
ॐ राधा नमः ।
ॐ मोक्षदा नमः ।
ॐ उतरा नमः ।
ॐ अवधा नमः ।
ॐ ब्रजेश्वरी नमः ।
ॐ गोपेश्वरी नमः ।
ॐ कल्याणी नमः ॥
ॐ करुणा नमः ।
ॐ विजया नमः ।
ॐ ज्ञानेश्वरी नमः ।
ॐ कालिंदी नमः ।
ॐ प्रकृति नमः ।
ॐ अरुंधति नमः ।
ॐ वृंदा नमः ।
ॐ गिरिजा नमः ।
ॐ मनहोरणी नमः ।
ॐ संध्या नमः ॥
ॐ ललिता नमः ।
ॐ रश्मि नमः ।
ॐ ज्वाला नमः ।
ॐ तुलसी नमः ।
ॐ मल्लिका नमः ।
ॐ कमला नमः ।
ॐ योगेश्वरी नमः ।
ॐ नारायणी नमः ।
ॐ शिवा नमः ।
ॐ गीता नमः ॥
ॐ नवनीता नमः ।
ॐ अमृता अमरो नमः ।
ॐ स्वाहा नमः ।
ॐ धंनजया नमः ।
ॐ ओमकारेश्वरी नमः ।
ॐ सिद्धिश्वरी नमः ।
ॐ निधि नमः ।
ॐ ऋद्धिश्वरी नमः ।
ॐ रोहिणी नमः ।
ॐ दुर्गा नमः ॥
ॐ दूर्वा नमः ।
ॐ शुभमा नमः ।
ॐ रमा नमः ।
ॐ मोहनेश्वरी नमः ।
ॐ पवित्रा नमः ।
ॐ शताक्षी नमः ।
ॐ परिक्रमा नमः ।
ॐ पितरेश्वरी नमः ।
ॐ हरसिद्धि नमः ।
ॐ मणि नमः ॥
ॐ अंजना नमः ।
ॐ धरणी नमः ।
ॐ विंध्या नमः ।
ॐ नवधा नमः ।
ॐ वारुणी नमः ।
ॐ सुवर्णा नमः ।
ॐ रजता नमः ।
ॐ यशस्वनि नमः ।
ॐ देवेश्वरी नमः ।
ॐ ऋषभा नमः ॥
ॐ पावनी नमः ।
ॐ सुप्रभा नमः ।
ॐ वागेश्वरी नमः ।
ॐ मनसा नमः ।
ॐ शाण्डिली नमः ।
ॐ वेणी नमः ।
ॐ गरुडा नमः ।
ॐ त्रिकुटा नमः ।
ॐ औषधा नमः ।
ॐ कालांगि नमः ॥
ॐ शीतला नमः ।
ॐ गायत्री नमः ।
ॐ कश्यपा नमः ।
ॐ कृतिका नमः ।
ॐ पूर्णा नमः ।
ॐ तृप्ता नमः ।
ॐ भक्ति नमः ।
ॐ त्वरिता नमः ॥

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

“‘झलक ए –धौलाधार’ में कैबिनेट मंत्री आरएस बाली ने दी युवाओं को राष्ट्र निर्माण का संदेश”

  Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…

5 hours ago

उच्च न्यायालय के आदेश पर पर्यटन निगम का सख्त कदम: होटलों में विवाह या अन्य समारोह की बकाया पेमेंट 48 घंटे के भीतर चुकता करें

प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…

6 hours ago

असाधारण प्रतिभा: शिमला की 1 साल 11 माह क‍ी शिव्या बालनाटाह ने 40 देशों के झंडों की पहचान कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

  शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…

6 hours ago

हिमाचल प्रदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…

9 hours ago

श्रद्धा और भक्ति के साथ मंडी में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ का समापन

  Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…

9 hours ago

शहीद सुरेश कुमार को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…

9 hours ago