धर्म/अध्यात्म

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हिमाचली मंदिरों के विकास की मांग

हमीरपुर: देवभूमि हिमाचल में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर मंदिरों का विकास होना समय की मांग नहीं बल्कि जरूरत है, जो कि प्रदेश के हर धार्मिक तीर्थ से उठनी जरूरी है. यह बात बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध के महंत श्रीश्रीश्री1008 राजेंद्र गिर महाराज ने कही है.

उन्होंने कहा कि समाज में धार्मिक भाव और भावना कायम व स्थापित रखने के लिए हिमाचली प्राचीन परम्पराओं और शैली को ध्यान में रखते हुए मंदिरों का विकास होना जरूरी है, क्योंकि अगर देवभूमि के मंदिर विकसित होंगे तो समाज का विकास सहज ही संभव है. महंत श्री बोले कि समाज में आ रही कुरितीयों और विकरितीयों पर काबू पाने के लिए भी इस तर्ज पर काम होना जरुरी है. उन्होंने कहा कि देवभूमि के मंदिर देश और दुनिया में श्रद्धा और आस्था के अटूट प्रतीक हैं. प्रदेश का 80 फीसदी के करीब पर्यटन धार्मिक तीर्थाटन पर ही आधारित और निर्भर है.

इस दृष्टि से भी मंदिरों का विकास जरूरी हो जाता है. महंत श्री ने कहा कि सरकारी नियंत्रण में चलने वाले बड़े मंदिर दशकों पुराने ढर्रे पर चले हैं. जहां प्रशासनिक ताम-झाम तो खूब हो रहा है लेकिन मंदिरों की व्यवस्था कुप्रबंधन के आरोपों के घेरे में लगातार दागदार हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर इस दिशा में सही कदम उठाए जाएं तो प्रदेश के मंदिर आसपास के क्षेत्रों की आर्थिकी को ही आधार नहीं देंगे बल्कि आसपास के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मुहैया करवाएंगे.

महंत श्री बोले कि वह लंबे अरसे से मंदिरों के प्रबंधन को आइएएस या एचएएस , या फिर सेवानिवृत आइएएस या एचएएस अधिकारियों के हाथों देने का आग्रह करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार का रवैया इस मामले को लेकर अभी तक उदासीन बना हुआ है. उन्होंने कहा कि मंदिरों की भव्यता बढऩे से सत्ता और सरकारों की भव्यता भी देश भर में ख्याती प्राप्त करेगी, जो सामाजिक ढांचे को नई मजबूती प्रदान करेगी. मंदिरों के सुधारीकरण और विस्तृतीकरण के कारण जहां सत्ता को पुण्य प्राप्त होगा वहीं देवभूमि हिमाचल को देश और दुनिया में ख्याती बढ़ेगी.

Samachar First

Recent Posts

चुनाव में जैसे भाषण दे रहे मोदी, वह देश की एकता के लिए खतरा : प्रेम

हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा नेताओं पर भाषणों के…

1 min ago

राष्ट्रपति ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की

राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की राष्ट्रपति ने…

2 hours ago

लोक सभाचुनाव के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक की…

3 hours ago

राष्ट्रपति ने राज्यपाल को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज  धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के…

18 hours ago

भारत के राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज (6 मई, 2024) धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश…

18 hours ago

लाहौल स्पीति में नगदी फसलों की बिजाई का कार्य आरंभ

केलांग  6 मई: कृषि अधिकारी खंड स्तर पर किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उर्वरक , कृषि…

19 hours ago