शारदीय नवरात्रि चले रहे है. नवरात्रि में बड़ी ही धूम-धाम से माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं, आज नवरात्रि का सातवां दिन है और नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है.
मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप है, जो काफी भयंकर है. इनका रंग काला है और यह तीन नेत्रधारी है. मां कालरात्रि के गले में विद्युत की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है. गधा देवी मां का वाहन है. ये भक्तों का हमेशा कल्याण करती है. इसलिए इन्हें शुभंकारी भी कहते है.
श्वेत या लाल वस्त्र धारण करके रात्रि में मां कालरात्रि की पूजा करें. मां के समक्ष दीपक जलाएं और उन्हें गुड का भोग लगाएं. इसके बाद 108 बार नवार्ण मंत्र पढ़ते जाएं और एक-एक लौंग चढ़ाते जाएं. नवार्ण मंत्र- “ऊॅं ऐं ह्नीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे.” उन 108 लौंग को इकठ्ठा करके अग्नि में डाल दें. विरोधी और शत्रु शांत होंगे.