शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है. नवरात्रि में अष्टमी तिथि और नवमी तिथि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है. अष्टमी तिथि को माता महागौरी की उपासना की जाती है.
वहीं, इस दिन बहुत सारे लोग विशेष उपवास भी रखते हैं. इसके अलावा, इस दिन कन्या पूजन का भी विधान है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर उपासना से मनचाहे विवाह का वरदान मिलता है.
नवरात्रि के आठवें दिन स्नानादि के बाद महागौरी की पूजा करें. इनकी पूजा पीले वस्त्र धारण करके करनी चाहिए. मां के समक्ष दीपक जलाएं और उनका ध्यान करें.