Follow Us:

शुरू होने जा रहें है नवरात्रि, ना करें लहसुन-प्याज का सेवन

डेस्क |

शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 26 सितंबर 2022 से हो रही है. इन नौ दिनों में मंदिरों, घरों और भव्य पंडालों में कलश स्थापना की जाएगी और माता रानी की उपासना की जाएगी.

नवरात्रि में लोग मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करेंगे और व्रत भी रखेंगे. व्रत के दौरान सात्विक भोजन ग्रहण किया जाता है. जिसमें अनाज, फलाहार शामिल होते है.

जो लोग व्रत नहीं रखते हैं. वे लोग भी सात्विक भोजन ही ग्रहण करते है. भोजन में नौ दिनों तक लहसुन -प्याज का सेवन करना वर्जित माना जाता है.

वैसे तो हिंदु धर्म में कई मान्यताएं है लेकिन जब बात नवरात्री में प्याज और लहसुन खाने की बात आती है तो सभी लोग अच्छे से इस नियम का पालन करते है.

हिंदु पुराणों के मुताबिक, पूजा-पाठ या फिर किसी भी व्रत के दौरान लहसुन-प्याज का ना ही उपयोग करना चाहिए और ना ही उनसे बने भोजना का सेवन करना चाहिए.

नवरात्री स्थापना मुहूर्त 26 सितंबर 2022 को. घटस्थापना मुहूर्त-सुबह 6 बजकर 28 मिनट तक, अवधि-1 घंटा 33 मिनट, घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त-शाम 12 बजकर 06 मिनट से शाम 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.