-
सर्व देवता सेवा समिति की कार्यकारिणी व जलेब में चलने वाले देवी-देवताओं के कारदारों की बैठक आयोजित।
-
शिवरात्रि महोत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा।
-
प्रमुख देवी-देवताओं से समयानुसार आगमन और स्वच्छता बनाए रखने का अनुरोध।
Shivratri festival preparations: सर्व देवता सेवा समिति की कार्यकारिणी एवं जलेब में चलने वाले देवी-देवताओं के कारदारों की बैठक संस्कृति सदन/देव सदन में प्रधान शिव पाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान, उपप्रधान, संयुक्त सचिव, मुख्य सलाहकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शिवरात्रि महोत्सव को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जलेब, पड्डल मैदान जहां देवी-देवताओं का आगमन और ठहराव होता है, वहां सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही, चोहटा की जातर के लिए नियुक्त किए गए व्यवस्थापकों की भूमिका को भी स्पष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त, जो प्रमुख देवी-देवता शिवरात्रि से एक दिन पूर्व पहुंचते हैं, उनके स्वागत हेतु माधोराय से छड़ी सहित स्वागत कमेटी के जाने की परंपरा का पालन करने पर जोर दिया गया। सभी देवी-देवताओं से अनुरोध किया गया कि वे निमंत्रण पत्र पर उल्लिखित समय के अनुसार पहुंचकर माधोराय में हाजिरी दर्ज कराएं।
बैठक में देवी-देवताओं के ठहराव स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने की विशेष अपील की गई। कारदारों और उनकी समितियों को स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया ताकि धार्मिक आयोजन गरिमामय और सुव्यवस्थित रूप में संपन्न हो सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान भीम चंद सरोच, तीर्थ राज, काहन सिंह, राजू राम, मोहन लाल, उप प्रधान रेवती राम, मुख्य सलाहकार हुक्म चंद, संगठन सचिव युद्ध कुमार, सलाहकार मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष जेठू राम, तथा अन्य गणमान्य सदस्य, खीमा राम, तेज सिंह, राकेश शर्मा, ज्ञान सिंह, कश्मीर सिंह आदि उपस्थित रहे।