Follow Us:

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान

डेस्क |

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान हो गया है। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का नया कप्तान बनया गया है। बेन स्टोक्स इंगलैंड टेस्ट टीम के 81वें कप्तान होंगे। गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा इसका ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद पूर्व कप्तान जो रूट पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे जिसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।

बता दें कि 31 वर्षीय बेन स्टोक्स ने साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया और अभी तक 79 मुकाबले खेल चुके हैं। साल 2017 में बेन को टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया था। स्टोक्स ने 79 टेस्ट मैच में 35.89 की औसत से 5061 रन बनाए हैं। वहीं, बेन स्टोक्स ने 174 टेस्ट विकेट भी अपने नाम किए हैं। कप्तान बनते ही बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड टीम की अगुवाई करना मेरे लिए गर्व का विषय है, मैं टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।