Follow Us:

BCCI ने महिला IPL को दी हरी झंडी, अगले साल 6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

डेस्क |

पुरुष IPL के बाद अब महिला IPL की भी शुरुआत होगी। BCCI ने महिला आईपीएक को हरी झंडी दे दी है। BCCI अगले साल 6 टीमों के बीच महिला IPL का आयोजन करने की तैयारी में है। शुक्रवार को मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि महिला क्रिकेटरों के लिए 2023 से 6 टीमों की टी20 टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘एजीएम ने इसकी स्वीकृति दे दी है। हम इसे अगले साल तक शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।’ बीसीसीआई पर काफी समय से महिला आईपीएल शुरू करने का दबाव है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के साथ इस साल से तीन टीमों की लीग शुरू करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने भी ऐसी योजनाओं की घोषणा की है। ऐसे में बोर्ड पर और भी ज्यादा दबाव बन गया है।