खेल

क्रिकेट के नियमों में बदलाव, बॉल पर थूक लगाने से लेकर कैच पकड़ने तक सब कुछ बदला

क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोल क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों में बदलाव किया है। एमसीसी के ये नए नियम एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। आईसीसी भी जल्द ही इन नए बदलावों को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नए नियम देखने को मिल सकते हैं। एमसीसी द्वारा बदले गए नियमों में कुछ नियम ऐसे भी हैं जो साल 2017 में लागू किए गए थे।

ये नियम बदले-

नए नियमों के तहत खिलाड़ियों द्वारा बॉल पर थूक लगाने हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है। बता दें कि तेज गेंदबाज बॉल को स्विंग कराने के लिए थूक का इस्तेमाल करते थे। हालांकि कोरोना काल में इस नियम को बैन किया गया था। लेकिन अब ऐसा करने पर हमेशा के लिए ही बैन लगा दिया गया है।

इसके अलावा कैच को लेकर भी नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियम के तहत अब अगर कोई खिलाड़ी कैच आउट होता है तो उसके स्थान पर नया खिलाड़ी ही क्रीज पर बैटिंग करने आएगा। इससे पहले नियम था कि अगर कैच के दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़ा खिलाड़ी एंड चेंज कर लेता है तो वह बैटिंग करता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब सिर्फ नया खिलाड़ी ही बैटिंग करेंगा।

वहीं, यदि मैच के दौरान कोई जानवर मैदान में एंट्री करता है तो उस बॉल को डेड बॉल घोषित किया जाएगा। ऐसा सिर्फ तभी होगा जब खेल पर किसी तरह का कोई असर पड़ रहा हो। इससे पहले ऐसा होने पर मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया जाता था। वहीं, मैच के दौरान फिल्डिंग को लेकर भी बदलाव किया गया है। अब यदि फिल्डिंग के दौरान यदि कोई खिलाड़ी गलत मूवमेंट करता है तो फिल्डिंग करने वाली टीम को पेनल्टी के तौर पर 5 रन बल्लेबाज टीम के खाते में जोड़े जाएंगे। इससे पहले ऐसा होने पर उस बॉल को डेड बॉल घोषित किया जाता था।

मांकडिंग के नियम में भी बदलाव किया गया है। अब गेंदबाज नॉन स्ट्राइक पर खड़े खिलाड़ी को मांकडिंग तरीके से आउट कर सकता है। इस तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाज को रन आउट करार दिया जाएगा। बता दें कि मांकडिंग उसे कहते हैं जब नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फैंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाता है। ऐसे में अब नॉन स्ट्राइकर के ऐसा करने पर गेंदबाज उसे आउट कर सकेगा।

इन सबके अलावा नए नियम में वाइड को लेकर भी बदलाव हुए हैं। बल्लेबाज अगर कोई इनोवेटिव शॉट खेलने के लिए अपने स्टांस में बदलाव करता है, जिसकी वजह से बॉलर उसका पीछा करने के लिए बॉल इधर-उधर डालता है, तो बल्लेबाज की पोजीशन के हिसाब से ही वाइड बॉल नापी जाएगी, ना कि स्टंप की दूरी के हिसाब से।

 

Ashwani Kapoor

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

2 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

6 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

7 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

7 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

7 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

7 hours ago