Follow Us:

धर्मशाला में ऑल इंडिया महिला प्रतियोगिता की शुरुआत, देश भर से 600 प्रतिभागी शामिल

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सटी महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत इंडोर स्टेडियम में हिमाचल के राज्यपाल ने की. केंद्रीय विश्वविद्यालय को 2 प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने का मौका मिला है. हर साल भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है जिसमें अलग अलग क्षेत्र के विश्वविद्यालय प्रतियोगिताएं अपने क्षेत्र में आयोजित करते हैं.

इसके चलते केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने नेट बॉल और खो खो प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा है. इस प्रतियोगिता में देश भर से करीब 600 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. 20 मार्च से 24 मार्च तक इस प्रतियोगिता का आयोजन होना है.

हिमाचल के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि कोरोना काल के बाद यह हिमाचल में एक बेहतरीन शुरुआत है. देश भर की बच्चियां धर्मशाला आई हैं और इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं ये खुशी की बात है.

वहीं, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि आज धर्मशाला में आने पर देश भर की बच्चियों का स्वागत है. इस तरह खेलों के आयोजन से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है और छात्रों की खेलो के प्रति रुचि बढ़ती है. धर्मशाला को खेल नगरी कहा जाता है. इतने बड़े आयोजन के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीमों को बधाई देता हूं. कोरोना के बाद यह बड़ा आयोजन धर्मशाला के लिए अच्छे संकेत हैं.