भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। इसी बीच मैच के दौरान एक किस्सा सामने आया जिससे पढ़कर हर कोई हंस रहा है। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने छक्का मारा जिससे फैन की नाक टूट गई। यहां तक फैन का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। पहले दिन भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 98 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 39 रन, हनुमा विहारी ने 31 रन और विराट कोहली ने 23 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और 25 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित की पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल था। भारतीय कप्तान ने यह छक्का विश्वा फर्नांडो की गेंद पर लेग साइड में लगाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो छक्का रोहित ने लगाया था, उससे एक फैन की नाक टूट गई। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 22 साल का एक फैन ‘डी कॉरपोरेट बॉक्स’ में बैठा हुआ था। गेंद लगने से फैन को गंभीर चोट आई और उसे प्राथमिक उपचार और एक्स-रे के लिए अस्पताल ले जाया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक- एक्स-रे में नाक की हड्डी में फ्रैक्चर दिखाई दिया। नाक के ऊपर जो चोट लगी थी, उसका इलाज किया गया है और टांके लगाए गए। होसमत अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजीत बेनेडिक्ट रेयान ने भी इस घटना की पुष्टि की।