खेल

दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से होगी खिताबी भिड़ंत

इंग्लैंड की महिला क्रीकेट टीम साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंज गई है। गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीक को 137 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गई है। अब शनिवार 3 अप्रैल को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

हेगले ओवल में खेले गए सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड की शुरूआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने 10 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद हीथर नाइट और नैट सिवर ने भी जल्दी ही अपना विकेट गंवा दिया और उसके 77 रन पर तीन खिलाड़ी आउट हो गए। लेकिन फिर डेनियल वैट ने एमी जोन्स (28) के साथ 49 और सोफिया डंकले (60) के साथ मिलकर 116 रन की बड़ी साझेदारियां की।

इस दौरान वैट ने अपना शतक पूरा किया तो डंकले ने अर्धशतक लगाया। अंत में सोफी इक्लेस्टन की 11 गेंदों में 24 रन की पारी के दम पर 293 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल वैट ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 125 गेंदों में 129 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनिम इस्माइल ने तीन विकेट झटके।

वहीं, 294 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने 8 के स्कोर पर ही अपनी सलामी जोड़ी के विकेट गंवा दिए। इसके बाद लारा गुडाल और सुने लूस ने मिलकर टीम के संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रही। दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही और उसकी तरफ से कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई और देखते-देखते पूरी टीम 38 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एक भी अर्धशतक नहीं लगा जबकि इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी इक्लेस्टन ने 36 रन देकर छह विकेट लिए।

Ashwani Kapoor

Recent Posts

झूठ व डर के सहारे सत्ता पाना चाह रहे जयराम : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को फिर आईना दिखाया…

14 hours ago

मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए रैंप की होगी सुविधा: डीसी 

धर्मशाला, 01 मई:. जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को कांगड़ा विस क्षेत्र…

14 hours ago

यूनिर्वसल कार्टन लागू करने का निर्णय सराहनीय : कांग्रेस

7वें राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष नंद लाल तथा मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने…

14 hours ago

देश ने तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही : जयराम ठाकुर

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली…

14 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा में मरीज उठा रहे हिमकेयर सेवाओं का निःशुल्क लाभ

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हिमकेयर में अब हर सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ हर वर्ग…

14 hours ago

मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने गिनाई प्राथमिकताएं

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी और मंडी भाजपा कंगना रनौत…

14 hours ago