इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके बिजनेस पार्टनर और पूर्व रणजी खिलाड़ी मिहिर दिवाकर ने 15 करोड़ का चूना लगाया है।
इस संबंध में धोनी के वकील दयानंद सिंह की ओर से मिहिर को दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद माही ने रांची कोर्ट में मिहिर और सौम्या विश्वास के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
बिजनेस पार्टनर द्वारा फर्जीवाड़े की वजह से धोना को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
बता दें कि धोनी ने सौम्य विश्वास और मिहिर दिवाकर के साथ पार्टनरशिप में एक वर्लड क्लास क्रिकेट आकैडमी स्थापित करने का समझौता किया था। समझौते के मुताबिक तीनों ही पार्टनर को निवेश करना था और लाभ साझा करना था लेकिन अन्य पार्टनर के भुगतान नहीं करने की वजह से धोनी को 15 करोड़ का नुकसान हो गया है। इस कारण धोनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।