Follow Us:

गर्ल्स अंडर-19 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल ने हासिल किया दूसरा स्थान

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

साल 2018-19 की गर्ल्स अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिला के बरोडा नामक स्थान पर किया गया। इस प्रतियागिता में देशभर से करीब 35 टीमों ने भाग लिया। हिमाचल की खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। जो प्रदेश के लिए एक गौरव की बात है। सुविधाओं के अभाव के कारण भी इन बालिकाओं ने लगातार इस वर्ष भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।
 
टीम के कोच जितेंद्र धौल्टा ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। सेमीफाइनल मैट वेस्ट बंगाल के साथ खेला गया था, जो पांच सेटों तक चला। हिमाचल की टीम का फाइनल मैच तमिलनाडु के साथ हुआ। यह मैच भी पांच सेट तक चला है। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश की 12 लड़कियों ने भाग लिया। जिसमें सात खिलाड़ी जुब्बल छात्रावास की भी थी। जुब्बल खेल छात्रावास की खिलाड़ी शिवांगी सिंह का को बेस्ट सेटर और नेहा ठाकुर को बेस्ट अटैक के खिताब से नवाजा गया है।