Follow Us:

IPL 2022: आज होगा गुजरात और लखनऊ का डेब्यू, पहली बार आमने सामने होंगे पांड्या ब्रदर्स

डेस्क |

IPL 2022 के इस सीसज नें आज दो नई टीमों का डेब्यू होगा। इसी सीजन IPL से जुड़ी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायट्ंस की बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में है जबकि लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। हार्दिक पिछले सीजन तक मुंबई के लिए खेल रहे थे जबकि केएल राहु पंजाब किंग्स के कप्तान थे।

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें पहली बार पांड्या ब्रदर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। बता दें कि हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या दोनों भाई हैं। ये दोनों पिछले सीजत तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे।

ये रहेगी संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साह/विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशीद खान, आर साई किशोर, लोकी फग्र्यूसन और मोहम्मद शमी।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नाई, दुष्मंथा चमीरा और आवेश खान।