Follow Us:

IPL 2022: KKR और RCB के बीच टक्कर आज, खाता खोलने के इरादे से उतरेगी डुप्लेसिस ब्रिगेड

|

डेस्क।

IPL 2002 में आज बुधवार को रॉयल चैलेंडर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला नवी मुंबई के डी वाई स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स के साथ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

आज के मुकाबले में जहां केकेआर अपने जीत के सफर को जारी रखना चाहेगी तो वहीं आरसीबी इस सीजन में खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। फाफ ने पहले मुकाबले में 57 गेंद में 88 रन बनाए। विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने भी अच्छी पारियां खेली हैं। हालांकि युवा खिलाड़ी अनुज रावत अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। हालांकि उसकी टीम की गेंदबाजी ने थोड़ा निराश किया।

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर काफी उत्साहित है, केकेआर को आगामी मैचों में भी बहुत सारी चीजों इसी क्रम में रखना होगा। अजिंक्य रहाणे ने ओपनिंग में तेज पारी खेली और अच्छी शुरुआत दी। वहीं उमेश यादव भी बढ़िया रंग में दिखे और उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट अपने नाम किए।

दोनों टीमें इस प्रकार रहेंगी-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण्, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।