Follow Us:

IPL 2022: पंजाब किंग्स ने की अपने नए कप्तान की घोषणा, मयंक अग्रवाल को सौंपी कमान

डेस्क |

आईपीएल शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. टीम ने मयंक अग्रवाल को अपना नया बनाया है. पंजाब फ्रेंचाइजी ने मयंक अग्रवाल को IPL नीलामी से पहले ही अपनी टीम में रिटेन कर लिया था. उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया गया था. पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर नए कप्तान के नाम का ऐलान किया. इससे पहले पंजाब की कमान केएल राहुल के हाथों में थी. इस बार पंजाब ने राहुल को रिटेन नहीं किया था. केएल राहुल इस बार लखनऊ टीम की कमान संभालेंगे.

वहीं, टीम का कप्तान बनाए जाने पर अग्रवाल ने कहा, ‘मैं बहुत सम्मानित और खुशी महसूस कर रहा हूं कि मुझे IPL 2022 में पंजाब किंग्स को लीड करने का मौका मिला. चलिए इस बार ट्रॉफी जीतते हैं.’

बता दें कि IPL 2022 में पंजाब किंग्स को ग्रुप-बी में रखा गया है. पंजाब किंग्स को चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलोर और गुजरात की टीमों से 2-2 मुकाबले खेलने हैं. वहीं मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और लखनऊ के खिलाफ उसे एक-एक मैच खेलना होगा.

पंजाब किंग्स की स्क्वॉड में मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संदीप शर्मा, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, ऋतिक चटर्जी, शाहरुख़ खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड, इशान पोरेल, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, शिखर धवन, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजापक्सा का नाम शामिल है.