खेल

मोहाली टेस्ट: भारत ने 574 पर घोषित की पहली पारी, जडेजा ने बनाए नाबाद 175 रन

भारत-श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने दूसरे दिन 574 रनों पर पहली पारी घोषित कर दी। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 175 रन बनाए। जडेजा की इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हालांकि जडेजा दोहरा शतक लगाने के इरादे में थे लेकिन पप्तान रोहित शर्मा ने टीम हित को देखते हुए पहली पारी घोषित करने का फैसला लिया।

रविचंद्रन अश्विन ने मैच के दूसरे दिन अच्छी बैटिंग की। उन्होंने जडेजा के साथ मजूबत साझेदारी बनाई। लेकिन इसके बाद 61 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अश्विन की इस पारी में 8 चौके शामिल रहे। जयंत यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। अंत में मोहम्मद शमी 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत ने ऋषभ पंत की 96 रनों की पारी की बदौलत 350 रन से ज्यादा बना लिए थे। भारत के लिए पहली पारी में मयंक अग्रवाल और रोहित ओपनिंग करने आए थे। इस दौरान मयंक 33 रन और रोहित 29 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं हनुमा विहारी ने अच्छी बैटिंग करते हुए 58 रनों का योगदान दिया था। पूर्व कप्तान विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच है। विकेटकीपर बैट्समैन पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए। पंत की इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं, श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट हुए।

Samachar First

Recent Posts

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

5 hours ago

डॉ. उदय बने धर्मशाला जोनल अस्पताल के नए चिकित्सा अधिकारी

  Dharamshala: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. उदय ने अब धर्मशाला जोनल अस्पताल में…

5 hours ago

अब पहली तारीख को वेतन, 9 को पेंशन

Shimla: सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9…

8 hours ago

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली बेटी है अनमोल तथा शगुन…

9 hours ago

अध्यापक बदलाव की धुरी: राजेश धर्माणी

  Mandi; शिक्षण एक बहुत ही उत्तम कार्य है और अध्यापक बनना गौरव की बात…

10 hours ago