Follow Us:

पैट कमिंस ने लगाया IPL का सबसे तेज अर्धशतक, 15 गेंदों में बना डाले 56 रन

डेस्क |

डेस्क।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली। कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आईपीएल के इतिहास में संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक दर्ज किया। यह मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक भी है। इससे पहले, आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक केएल राहुल के नाम है, उन्होंने भी 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था।

पैट कमिंस ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 6 छक्के और चार चौके लगाए। यह सीजन का उनका पहला मैच था। वह केकेआर के पहले तीन मैचों में चूक गये थे क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से पाकिस्तान के टेस्ट दौरे का हिस्सा थे।

वहीं, अपनी तूफानी पारी को लेकर पैट कमिंस ने कहा, “मैं जब बल्लेबाजी के लिए आया तो हमारी टीम मुश्किल में थी। इसलिए मैं स्पष्ट था कि मुझे बड़े शॉट खेलने हैं। मैं जब उभी जसप्रीत बुमराह का सामना करता हूं तो जितना संभव हो उतना कड़ा प्रहार करने की कोशिश करता हूं और सौभाग्य से आज कुछ शॉट खेलने में सफल रहा।”