Follow Us:

सेमीफाइनल में हार के बाद मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हुईं साइना

समाचार फर्स्ट |

भारतीय शटलर साइना नेहवाल सेमीफाइनल में हारकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में उन्हें कैरोलिना मारिन ने 21-16,21-13 से हराया। 40 मिनट तक चले इस मुकाबले को जीतने के लिए साइना ने पूरी कोशिश की, लेकिन मारिन की रफ्तार के आगे वह टिक नहीं सकी।

साइना ने इस मैच की शुरुआत बढ़िया अंदाज में की थी और पहला सेट 14-14 से बराबरी पर छूटा था, लेकिन इसी बीच उनसे सबसे बड़ी गलती ये हो गई कि उन्होंने अपने विपक्षी को सीधे 6 पॉइंट हासिल करने का मौका दे दिया। मारिन का पेस, प्लेसमेंट और शॉट इतने गजब के थे कि उनके सामने साइना हथियार डालते नजर आईं।

यह साइना की मारिन के खिलाफ लगातार दूसरी हार है। इससे पहले 2017 में यहां खिताब जीतने वाली 28 वर्षीय साइना 40 मिनट तक चले मैच में स्पेन की चौथी वरीयता प्राप्त मारिन से 16-21, 13-21 से हार गयी। इस तरह से सत्र के पहले विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया।