Follow Us:

शमी ने तोड़ा इरफान पठान का रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में पूरे किए सबसे तेज 100 विकेट

समाचार फर्स्ट |

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा पहले वनडे मैच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए खास बन गया और उन्होंने गेंदबाजी का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शमी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को आउट करने के साथ ही इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए।

इसी के साथ शमी वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट के आंकड़े पर पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने 100 विकेट का आंकड़ा 56 मैचों में हासिल किया। 28 वर्षीय शमी ने इस मैच से पहले 55 मैचों में 26.26 की औसत से 99 विकेट लिए थे।

इससे पहले यह रिकॉर्ड इरफान पठान के पास था, जिन्होंने 59 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। पठान ने 19 अप्रैल 2006 को अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ 100 विकेट पूरे किए थे।