<p>हिमाचल का यूथ देश के हर प्लैटफॉर्म पर अपना लोहा मनवा रहा है। साइंस, टेक्नोलॉजी, गीत-संगीत या कला जगत सभी जगहों पर ये जमात अपना मुक़ाम बना रही है। बॉलिवुड में क्विन नाम से मशहूर कंगना रनौत की तो पहले से ही तूती बोल रही है। इसी कड़ी में कुल्लू का एक और हैंड्स-हंक अयान शर्मा बॉलिवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार है। आयान शर्मा मायानगरी में अपनी पारी की शुरुआत 'कारवां प्रॉडक्शन' से कर रहे हैं। कारवां प्रॉडक्शन ने अभी तक 'तनु वेड्स मनु', सिमरन और मर्दानी जैसी पाथ-ब्रेकिंग मूविज बनायी है।</p>
<p>आयान शर्मा हालांकि अपना करियर एक्टिंग फिल्ड में आगे ले जाने वाले हैं। लेकिन, उससे पहले वह बतौर असिस्टेंट डायरकेटर अभिनय और कला जगत की बारिकियों को समझ रहे हैं। बतौर एक्टर वह अगले साल बड़े पर्दे पर भी दिखने वाले हैं। आयान इससे पहले मॉडलिंग की दुनिया में भी तहलका मचा चुके हैं। उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए मॉलिंग की है। लेकिन, एक्टर बनने की ख्वाहिश के चलते उन्होंने अपना सफर बॉलिवुड की तरफ मोड़ दिया है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(1929).jpeg” style=”height:683px; width:418px” /> </p>
<p>समाचार फर्स्ट के साथ बातचीत में आयान शर्मा ने बताया कि वह बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन थे। स्कूल के दिनों में नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान ही उनकी ख्वाहिश बॉलिवुड की तरफ पनपी थी। उन्होंने बताया कि बॉलिवुड में एंट्री पाने का सपना कांग्रेस प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह बाली ने पूरी की है। आरएस बाली के सहयोग से ही उनको अपना रास्ता मिला है और अब मायानगरी में सफलता के झंडे गाड़कर ही रहेंगे।</p>
<p>आयान शर्मा खुद एक होटल व्यावसाय वाले परिवार से आते हैं। हिमाचल का मशहूर 'एप्पल वैली रिजॉर्ट' इन्हीं का है। पारिवारिक व्यावसाय के चलते ही इन्होंने स्वीट्जरलैंड से होटल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री ली। लेकिन, सारा ध्यान एक्टिंग की तरफ था। लिहाजा, उन्होंने वहां से घर-वापसी कर ली और अब मायानगरी में अपना डंका बचाने निकल चुके हैं।</p>
<p>आयान शर्मा को आप इंस्टाग्राम पर भी संपर्क कर सकते हैं और उन्हें सीधे अपनी शुभकामना भेज सकते हैं. उनका इंस्टाग्राम यूजरनेम है— ayaansharma14</p>
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…
PWD Multi-Task Workers ₹5000: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800…