हंसी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा आख़िकार पापा बन गए। कपिल और पत्नी गिनी चतरथ के घर जिस खुशी का इंतजार किया जा रहा था, आखिर वह आ ही गई। कपिल और गिन्नी एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। कपिल शर्मा ने कुछ घंटे पहले ही अपने घर आई इस नन्हीं खुशी का खुलासा ट्विटर पर किया है।
कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बेटी पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। आपका सबका आशीर्वाद चाहिए। आप सभी को प्यार। जय माता दी।'
याद रहे कि कपिल और गिनी चतरथ की शादी पिछले साल 15 दिसंबर को अमृतसर में हुई थी। कपिल ने दो साल पहले गिनी और अपने रिश्ते का खुलासा ट्विटर पर किया था। अपनी शादी के कुछ दिनों बाद ही कपिल ने अपना शो 'द कपिल शर्मा शो' फिर से शुरू किया।