कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के शादी की है। 12 दिसंबर को शादी करने के बाद कपिल ने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी दी। कपिल ने अपनी शादी और रिसेप्शन में बचे हुए खाने को दान किया है, जिसे जालंधर और अमृतसर के आस-पास के क्षेत्रों में बांटा गया। उनके इस काम के बाद लोग उनकी हर जगह तारीफ कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टस अनुसार जब एक संस्था को कपिल की शादी के बारे में पता चला तो, उसने कपिल से संपर्क किया। संस्था ने कपिल से कहा कि शादी में बड़ी मात्रा में खाना बचेगा। हम चाहते हैं कि आप बचा हुआ खाना हमें दे दें, ताकि हम वो खाना गरीब भूखे लोगों में बांट सकें। कपिल ने एनजीओ की बात को सुनकर तुरंत हामी भर दी। उन्होंने सारी रस्मों के बचे हुए खाने को एनजीओ को डोनेट किया।
वहीं एनजीओ के फाउंडर ने बताया कि कपिल ने अपनी शादी का बचा हुआ खाना हमें देकर दूसरों के सामने एक उदाहरण पेश किया है। निश्चित रूप से लोग यह सब जानकर उनकी तरह शादी का बचा हुआ खाना गरीबों के लिए दान में देंगे। कपिल ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उनका दिल कितना बड़ा है।