डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर शख्स ELON MUSK अब ट्विटर के नए मालिक होंगे। एलन मस्क ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर (करीब 3.30 लाख करोड़ रुपये) की डील की है। एलन मस्क ने प्रति शेयर के लिए 54.20 डॉलर की डील की है। 14 अप्रैल को ही ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की बोली लगाई थी। अब ये डील हकीकत में तब्दील हो गई है और बोर्ड की ओर से मंजूरी के बाद एलन मस्क आधिकारिक तौर पर ट्विटर के मालिक बन गए हैं।
एलन मस्क के मालिकाना हक वाली कंपनी बनने के बाद ट्विटर (twitter) के सभी शेयर होल्डर्स को प्रत्येक शेयर के बदले 54.20 डॉलर यानी 4,148 रुपए कैश मिलेंगे। कंपनी में मस्क की पहले से ही 9 फीसदी की हिस्सेदारी थी। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए और इसे अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बातचीत भी की।
करीब 3 माह से इस प्लान पर कर रहे थे काम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2022 से ट्विटर में शेयर खरीदना शुरू कर दिया। 14 मार्च तक, मस्क ने 5 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी जमा कर ली थी। एलोन मस्क ने ट्विटर के 9.2 फीसदी शेयर खरीदे थे। उन्होंने बाद में उसी दिन एक पोल पोस्ट किया, जिसमें उपयोगकर्ताओं से पूछा गया कि क्या वे एडिट बटन चाहते हैं। वहीं ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने यूजर्स से इसे लेकर बेहद ही सावधानीपूर्वक मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा था कि वो सावधानी से वोट करें क्योंकि इस चुनाव के परिणाम अहम होंगे।
इसके बाद 14 अप्रैल को एलन मस्क ने 43 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि वो कंपनी को पूरी तरह से खरीदने के लिए 54 डॉलर प्रति शेयर का भुगतान के लिए तैयार हैं। ट्विटर ने पॉयजन पिल को अपनाया ताकि मस्क के लिए अधिक शेयर हासिल करना और शोसल नेटवर्क पर कब्जा करना कठिन हो जाए। पॉइजन पिल एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसका इस्तेमाल उस वक्त होता है जब कोई शख्स या संस्था किसी कंपनी को टेकओवर करने की कोशिश करता है। आखिर में 25 अप्रैल को एलोन मस्क 44 बिलियन डॉलन में डील किया और वो ट्विटर के आधारिक तौर से मालिक बन गए।
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…