Follow Us:

किसान ने खेतों की रखवाली के लिए किराए पर रख लिया ‘भालू’

डेस्क |

डेस्क।

देश के कई इलाकों में जंगली जानवर किसानों की फसलों को तबाह कर देते हैं। अपनी फसलों को जंगली जानवरों की उजाड़ से बचाने के लिए किसान कई तरह के जुगाड़ लगाते हैं। यहां तक कि किसान दिन रात खेतों में रहकर ही अपनी फसलों की रखवाली करता है। लेकिन तेलंगाना के सिद्धीपेट के रहने वाले एक किसान ने जंगली जानवरों से अपनी फसल बचाने का नायाब तरीका निकाला है। किसान ने अपनी फसल बचाने के लिए भालू को किराए पर रख लिया है।

ये भालू किसान की फसल को जंगली जानवरों से बचाता है। सुबह से शाम तक ये भालू खेतों के बीच मेढ़ों पर आवाज निकालता हुआ दौड़ता है। भालू को खतों में देख दूसरे जानवर भाग जाते हैं।

दरअसल, फसलों की रखवाली करने वाला यह भालू सच का नहीं है, बल्कि किसान ने एक ऐसे शख्स को किराए पर रखा है, जो रोजाना भालू का कॉस्ट्यूम पहनता है और खेत की रखवाली करता है। भास्कर रेड्डी का कहना है कि खेत में भालू बनकर घूमने के लिए शख्स को प्रतिदिन 500 रुपए देते हैं।