सोने की कीमतें काफी समय से एक दायरें में बनी हुई हैं. गोल्ड की कीमतें अब 60 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गई है. पिछले महीने मजबूत मांग के बाद पीली धातु पर दबाव बना हुआ है.
नए वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में सोने में कुछ मजबूत खरीदारी देखने को मिली थी. पिछली महीने की शुरूआत में सोने का भाव 61,800 रूपए के उच्च पर पहुंच गया था. लेकिन अब मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण पीली धातु में 2500 रूपए प्रति 10 ग्राम से अधिक की गिरावट आई है.