Follow Us:

हिमाचल के 21 नौजवान सेना में बने लेफ्टिनेंट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल के युवाओं ने फिर एक बार देशभर में बेहतरीन प्रदर्शन कर 8वां स्थान प्राप्त किया है। लेकिन, अगर बात करें जन संख्या घनत्व के हिसाब से तो हिमाचल सेना को सबसे ज्यादा अफसर देने वाले राज्यों की सूची में दूसरे नंबर पर है। हिमाचल से आगे सिर्फ उत्तराखंड है।

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून के चैटवुड ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित पासिंग आउट परेड में प्रदेश के 21 नौजवानों ने शनिवार को अंतिम पग पार कर लिया। यानी की इसी के साथ ये नौजवान ट्रेनिंग की दहलीज को पार कर अफसर बन गए हैं।

राज्यआबादी प्रतिशत कैडेट्स प्रतिशत अफसर बनेः-

उत्तराखंड 0.84 9.46 फीसदी 40
हिमाचल 0.57 4.96 फीसदी 21

इस पासिंग आउट परेड देशभर से 140 नियमित और 123 टेक्निकल ग्रेजुएट स्कीम कोर्स के 423 भारतीय कैडेट और 67 विदेशी कैडेट पासआउट हुए हैं। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सलामी ली। अंतिम पग पार करने के बाद कैडेट को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक दिया जाता है। इस परेड में कैडेट्स के परिवार वाले पहुंचते हैं। जो बाद में पिपिंग सेरेमनी में युवा अफसरों के कंधों पर लेफ्टिनेंट रैंक का तमगा लगाते हैं।